Bollywood script writing # 3 सेंसर स्क्रिप्ट क्या होती है?

Script writing # 2 सेंसर स्क्रिप्ट क्या होती है और कैसे लिखते है ?

जाने क्या होती है सेंसर स्क्रिप्ट 
Know about censor script to learn how to write it.  

क्या होती है सेंसर स्क्रिप्ट और क्यू लिखी जाती है इसकी पूरी जानकारी लेने के लिए विडियो देखकर भी जान सकते है 



Script writing # 2 सेंसर स्क्रिप्ट क्या होती है और कैसे लिखते है ?



सेंसर स्क्रिप्ट क्यू लिखते है? 

स्क्रिप्ट राइटिंग कम से कम 3 बार तो हर फिल्म के लिए लिखी जाती है पहली स्क्रिप्ट जो शूटिंग से पहले , दूसरी जब शूटिंग के समय हुए बदलाव को ठीक करके लिखना पड़ता है और अक्सर डब्बींग के समय भी बदलाव ठीक करने के लिए उसके बाद जब फ़ाइनल कॉपी यानि वो पहली मास्टर कॉपी जिसको हर प्रोड्यूसर को सेंसर सर्टिफिकेट लेने के लिए सेंसर बोर्ड को देनी होती है ताकि पब्लिक को दिखाया जा सके। 


सेंसर स्क्रिप्ट राइटिंग मे कैरियर कैसे शुरू करे?

सेंसर स्क्रिप्ट लिखने के लिए अच्छा खासा महनताना मिलता है और ये एक जरूरी प्रक्रिया है जिसको हर फिल्म को रिलीस करने के लिए लिखना जरूरी है और किसी भी  भाषा की फिल्म हो उसकी सेंसर स्क्रिप्ट लिखनी ही पड़ती है और इसके लिए रायटर बहुत कम है इसलिए काम मिलने मे ज्यादा परेशानी नहीं होती  


सेंसर स्क्रिप्ट लिखना कैसे शुरू करे? 

सेंसर स्क्रिप्ट लिखने के लिए इसकी शुरुआत के लिए मात्र 3 महीने का एक ऑनलाइन ट्रेनिंग ली जा सकती है और शुरुआत की जा सकती है इसके लिए आपको बेसिक कम्प्युटर और भाषा की अच्छी जानकारी होना जरूरी है जिस भी भाषा मे आप स्क्रिप्ट लिखने शुरू करना चाहते है 



Read more topics