How to promote YouTube video & channel | यू ट्यूब विडियो और चैनल को प्रोमोट करे



How to promote YouTube video & channel | यू ट्यूब विडियो और चैनल को प्रोमोट करे

Convert Your Talent Into Money 


How to promote your business video & YouTube channel | अपने बिज़नस को विडियो और यूट्यूब चैनल से प्रोमोट करे: My Dear Friends, in today’s article here I would like to discuss a business video and YouTube channel promotion benefits. “How to promote your content as video via youtube or your YouTube channel” as it’s a very cost-effective and very result-oriented option to boost your business globally in the shortest time. 

How to promote your YouTube video and / or YouTube channel would be an easy task for you now onward that I can assure you. 

अपने यू ट्यूब विडियो और यू ट्यूब चैनल को कैसे प्रोमोट करे?  


आप के पास एक बेहतर और वाजिव दाम का प्रोडक्टस है या उत्तम क्वालिटी की कोई सर्विसेस है या कोई ऐसा टैलंट है जिसे आप दुनिया को दिखाना चाहते है या अपने विचार दुनिया से शेर करना चाहते है और आपके पास इसके लिए बजट भी नहीं है या बहोत ही कम बजट है फिर भी आप अपने इस कम बजट से और कम से कम समय मे ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पोहचाने के लिए प्रयास करना चाहते है तो आज सोश्ल मीडिया एक सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा तेज गति से लोगो तक पोहचने का सरल विकल्प है आप शायद जानते हो की सोश्ल मीडिया का यू ट्यूब एप इंडिया मे सबसे ज्यादा देखा जाता है और ये लोगो की पहली पसंद बंता जा रहा है गूगल दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजिन है और दूसरे नंबर पे दुनिया मे सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजिन यू ट्यूब है 



तो यू ट्यूब के माध्यम से आप कम से कम खर्च मे ज्यादा से ज्यादा output देने वाला साधन यू ट्यूब विडियो ही है। जिसके माध्यम से आप अपनी बात पूरी तरह से अपने दर्शको या कोंसुमर को आसानी से कह सकते है और आजकल ज़्यादातर लोग टेक्स्ट पढ़ने या इमगेस देखने से बेहतर विडियो देखना पसंद करते है और विडियो से हमारा दिमाग भी 60000 गुना ज्यादा तेजी से बात को समझता है। और विडियो को एक बार यू ट्यूब पर अपलोड करने के बाद बेहतर परिणाम के लिए आपको ज्यादा देर इंतेजार भी नहीं करना होता बशर्ते आपने अपने विडियो को सही तरह से प्रोमोट करने का तरीका जान लिया हो, तो इसके परिणाम आपको कुछ ही घंटो में दिखने शुरू हो जाते है  

अपने विडियो को लोग देखना शुरू करे इसके लिए जरूरी है की आपका विडियो यू ट्यूब की सर्च रिज़ल्ट मे दिखना शुरू हाओ ताकि लोग उसे देख सके और इसमे आपके सामने एक ही मुश्किल होती है की आपका विडियो यू ट्यूब की सर्च रिजल्ट्स मे कनही नहीं आता और उसको लोग देख नहीं पाते बस इसमे हम आपकी पूरी तरह से मदद कर सकते है की आपका विडियो यू ट्यूब की सर्च रिज़ल्ट मे आए और लोग उसको देखने के लिए विडियो को क्लिक कर सके उसके बाद आपके कंटैंट को लोग कितना पसंद करते है इस बात से आपका विडियो यू ट्यूब मे अपनी रंकिंग बनाना शुरू करता है और अगर आपके विडियो को अच्छा वॉच टाइम मिलने लगे तो आपके विडियो को यू ट्यूब अपने आप ही suggestions मे प्रोमोटे करना शुरू कर देता है और आपका विडियो पूरी दुनिया मे दिखने लगता है इसमे आप के लिए हम इन कामो में मदद करते है:

अपने यू ट्यूब विडियो को कैसे रंक करे इसके लिए  ये सर्विसेस आप हमसे  ले सकते है

  • विडियो कंटैंट कोनसा ले ताकि जल्दी रैंक हो 
  • विडियो की स्क्रिप्ट कैसे बनाए ताकि वॉच टाइम ज्यादा मिल सके 
  • कम पैसो मे अच्छा विडियो कैसे बनाए 
  • आपके यू ट्यूब विडियो पे views आने तुरंत कैसे शुरू हो 
  • आपके चैनल के 4000 घंटे और एक हज़ार सुब्स्कृबर कैसे बने

आमतौर पर लोग यू ट्यूब विडियो अपने फोन से या कमेरे से शूट कर लेते है और यू ट्यूब पर अपलोड कर देते है पर उसके ऊपर कोई views नहीं आते और अगर आते भी है तो भी विडियो को यू ट्यूब सर्च मे कोई रैंक नहीं मिलता और आपका कंटैंट लोगो तक नहीं पोहचता और न तो आपका विडियो ही प्रोमोट होता है न ही आपका यू ट्यूब चैनल ही लोगो की नोटिस मे आता है आप चाहे कितने भी विडियो डालते रहे पर आपकी मेहनत बेकार जाती है। जिसका आपको हमेशा दुख रेहता है और आप कोई रास्ता ढूंढने की कोशिश करते है अगर ऐसा है की आप अपना यू ट्यूब विडियो या अपना यू ट्यूब चैनल या दोनों को अच्छे रैंक से प्रोमोटे करना चाहते है तो आप हमसे संपर्क कर सकते है और हम आपको विश्वास दिलाते है की आपका यू ट्यूब विडियो या / और यू ट्यूब चैनल निश्चित ही यू ट्यूब मे रैंक होने शुरू हो जाएंगे।