बॉलीवुड मे फिल्म डाइरेक्टर कैसे बने? क्या सीखे और कैसे इसके लिए शुरुआत करना सही होगा?
दोस्तों मेरा अनुभव ये है की बॉलीवुड में डायरेक्टर का रोल करना यानि सबसे ज्यादा जिम्मेदारी लेने के काबिल होना। और सबसे ज्यादा मेहनत करने को तैयार रहना। इसके लिए जो नए लोग इसमें करियर बनाने का सपना देखते है उनको क्या और कैसे शुरुआत करनी चाहिए इसी विषय पर बात करेंगे।
फिल्म या वीडियो प्रोडक्शन में डायरेक्टर बनने के लिए शुरुआत कैसे करे?
एक फिल्म डायरेक्टर को काम कैसे मिलता है ?
एक फिल्म डायरेक्टर की सफलता का क्या राज होता है?
फिल्म या वीडियो प्रोडक्शन में डायरेक्टर बनने के लिए शुरुआत कैसे करे?
फिल्म डायरेक्शन अब एक ऐसा विषय बन गया है जिसमे सफल होने के लिए ये बहोत जरुरी है की आप फिल्म बिज़नेस को अच्छे से समझने के काबिल बने और ऐसा तभी हो सकता है जब आपको फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रियाओं का पूरा ज्ञान हो। और इसके लिए आपको फिल्म मेकिंग गाइड के इस वीडियो को देखना जरुरी है ताकि आपको समझने में आसानी हो की जब डायरेक्शन में करियर की बात हो तो आप समझ जाए की किस बारे में बात हो रही है- फिल्म मेकर्स गाइड 1 वाच वीडियो
- फिल्म मेकर्स गाइड 2 वाच वीडियो
फिल्म या वीडियो प्रोडक्शन में डायरेक्टर को काम कैसे मिलता है?
जब आप फिल्म मेकिंग के सारे प्रोसेस को समझने लगे तो आपको चाहिए की आप अपनी एक 5 से 10 मिनट्स की शोरील तैयार करे और प्रोडूसर डायरेक्टर और क्लाइंट्स को दिखाए इसके लिए आप उसको कास्टिंग एजेंसी को भी कांटेक्ट कर सकते है। आपके काम को शोरील से देखने के बाद आपको आपके कांटेक्ट डिटेल्स के साथ ये अपने पास रिकॉर्ड में रखते है और जब भी आपके लायक कोई काम आये तो आपको संपर्क कर सकते है।सफल डायरेक्टर किसे कहा जाता है
सफल डायरेक्टर आज के समय में उसको कहा जाता है जिसके साथ ज्यादा से ज्यादा बड़े बड़े आर्टिस्ट काम करना चाहते है यानी वो जिस भी आर्टिस्ट से काम करने के लिए डेट्स मांगे तो वो आर्टिस्ट उस डायरेक्टर को डेट्स दे दे। इसी को डायरेक्टर के सेटअप का हिस्सा माना जाता है। जिस डायरेक्टर के पास जितने ज्यादा अच्छे क्रू मेंबर्स जुड़े होते है उसको उतना सफल और अनुभवी माना जाता है।