मैं एक छात्र हूं और यूट्यूब से अपना करियर बनाना चाहता हु तो क्या आप मुझे अपना यूट्यूब चैनल शुरू करने के लिए कोई अच्छा सा टॉपिक बता सकते हैं?
यूट्यूब से अपना करियर शुरू करना एक अच्छा विकल्प है और दिन दुगनी रात चौगनी रफ़्तार से बढ़ रहा है यूट्यूब से करियर शुरू करने के लिए आपको क्या करना बेहतर परिणाम दे सकता है इसके बारे में ही बात करते है।
क्या अच्छा टॉपिक चुनना आपके सफल होने को निश्चित कर सकता है ?
सफल यू ट्यूबर बनने के लिए क्या नहीं करना है पहले ये जान ले ?
आपको ऐसे कई चैनल देखने को मिलेंगे जंहा बहोत सारे वीडियोस और बहोत सारे सब्सक्राइबर होने के बावजूद भी नए वीडियोस पर ज्यादा व्यूज नहीं आते और आप ऐसे भी कई चैनल देख सकते है जंहा की कम वीडियोस और कम सब्सक्राइबर होने के बावजूद वे चैनल और उनके वीडियोस को यूट्यूब सर्च में अच्छी पोजीशन मिलती है।
इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करने से आपको ये मुख्य बाते मालूम हो जाएँगी।
- यूट्यूब हमेशा फ्रेश कंटेंट को प्रमोट करना चाहता है कॉपी कंटेंट ज्यादा समय सर्चिंग में नहीं रहता।
- आपको जिस विषय की जानकारी है उसे ही अपना टॉपिक बनाए और उसी से शुरुआत करे कॉपी करने की कोशिश में आप अपने चैनल की रैंकिंग ख़राब कर बैठेंगे और देखने वाले भी आपको पसंद नहीं करेंगे।
- जल्दबाज़ी न करे। गूगल बेहतर और सटीक जानकारी देने वाले वीडियोस को हमेशा प्रमोट करता है?
आप अगर ऐसे टॉपिक को चुनेंगे जिसकी आपको जानकारी ही नहीं होगी तो आपको दुसरो के वीडियोस को देखकर बोलना पड़ेगा और इसी वजह से आप कैमरे के सामने अच्छे से नहीं बोल सकेंगे और नक़ल करने का नतीजा आपका वीडियो और आपका चैनल दोनों सर्चिंग में भी नहीं आएंगे क्योकि आपके वीडियो को देखने वालो को बोरियत होने लगेगी और आपके वीडियो को स्किप करके दूसरे वीडियो पर चले जायेंगे।
और दूसरी तरफ जब आप ऐसे विषय के लिए वीडियो बनाएंगे जिसमे आप जानकारी रखते है उसमे कमरे के सामने बोलते समय आप उत्साह और आत्मविश्वाश से बोल सकेंगे जिसकी वजह से देखने वाले को भी अच्छा फील होगा और इंटरेस्ट से देखने का मन बना रहेगा जिसकी वजह से आपके वीडियो को वाच टाइम मिलेगा और गूगल यही बात नोटिस करता है की कोई भी वीडियो कितने प्रतिशत तक वाच टाइम लेने में कामयाब हो पाता है इसी से उस वीडियो को रैंकिंग मिलती है और गूगल उस वीडियो को प्रमोट करता है यंहा आपको मालूम होना चाहिए की यूट्यूब गूगल का ही दूसरे नंबर का सबसे बड़ा सर्च इंजन है।
यूट्यूब वीडियो की स्क्रिप्ट कैसे लिखे।
How to write a script for you tube video
मै ऐसे बहोत से यू ट्यूब वीडियोस देखता हूँ जिसमे एक ही बात को बार बार बोलते पाए जाते है और वीडियो का टाइम बढ़ता जाता है पर उनका शुरूआती परिचय और बेकार की बकवास ही चलती रहती है फिर जबतक वो कुछ जानकारी देने लगते है तबतक देखने वाले की दिलचस्पी ही बदल जाती है और वे स्किप करके दूसरे वीडियो ढूंढ़ने लगते है। ऐसा करने से आपके वीडियो को वाच टाइम नहीं मिलता और कोई भी वीडियो की रैंकिंग उसके वाच टाइम से ही नापी जाती है।
आपको आपके वीडियो देखने वाले की दिलचस्पी पहले 30 सेकंड में ही अपनी तरफ खींच लेनी जरुरी है वरना आपके वीडियो के वाच टाइम पर बुरा असर होना ही है जो की देर से पता चलता है और आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होता।
बार बार सब्सक्राइब करने का आग्रह करके आप देखने वालो को ये बताते है की आपको शक है अपने वीडियो की परफॉरमेंस पर और कंटेंट पर ध्यान नहीं दिया गया है। अगर आपके कंटेंट में सही और पूरी जानकारी है तो दर्शक खुद ही ज्यादा समय तक वीडियो देखते है और उसी से आपकी वीडियो को रैंक मिलता है और यही सबसे महत्वपूर्ण है चैनल की ग्रोथ के लिए।
लोगो को नक़ल करने की बिमारी होती है वो अपना कुछ नया देने की बजाए दुसरो को कॉपी करके अपनी बीमार मानसिकता का परिचय अपनी वीडियो के शुरुआती 30 सेकण्ड्स में ही देने में अपनी क़ाबलियत समझते है और ऐसे वीडियो और कंटेंट ज्यादा देर सर्चिंग में नहीं रहते।
आपको सफल यू ट्यूबर बनने के लिए ईमानदारी से अपने मनपसंद विषय पर रिसर्च करनी चाहिए और उसकी अच्छे से स्क्रिप्ट बनाकर कुछ प्रैक्टिस करनी चाहिए फिर उसको खुद देखे और दुसरो को दिखा कर उनकी राय ले ये शुरुआत में जरुरी है धीरे धीरे प्रैक्टिस से आपको रिकॉर्ड करने में का अभ्यास नहीं करना पड़ेगा और कैमरे के सामने बोलने में सरल लगने लगेगा और आप अपने कंटेंट को बेहतर तरीके से बताने में एन्जॉय भी करेंगे। इसमें जल्दबाज़ी न करे थोड़ा ध्यान देकर अभ्यास करे।
बहुत सारे वीडियोस अपलोड करने की बेकार कोशिश न करे कम वीडियो या ज्यादा वीडियो की होड़ में अपने टैलेंट और अपनी मेहनत को बर्बाद न करे और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आपने कितने वीडियो बनाये है शुरुआत से ही क्वालिटी और फ्रेश कंटेंट डालने की आदत डेवेलोप करे। ये आपके चैनल की ग्रोथ के लिए मील का पत्थर साबित होगी।
आप अपने चैनल को शुरू करने से पहले कम से काम चार वीडियो तैयार करले ताकि हर वीक एक वीडियो डाल सके।
वीडियो की स्क्रिप्ट को पहले वौइस् रिकॉर्ड करके सुने कैसी लगती है और कितने टाइम में आप अपनी बात कह पा रहे है और उसको सुनने में आपको कैसा फील हो रहा है ऐसे कुछ बार अभ्यास करने से आपको समझ आने लगेगा की वीडियो बनाते समय क्या नहीं बोलना है और क्या नहीं बोलना है।
शुरुआत में 5 मिनट तक के वीडियो बनाने का अभ्यास करे और धीरे धीरे समय बढ़ाये। ऐसे कंटेंट ले जिसमे कम समय में आप पूरी बात के सके।
बेवजहा के ग्राफिक और टाइटल्स और साउंड इफेक्ट्स बैकग्राउंड म्यूजिक न डाले ये उबाऊ भी लगते है और आपकी क़ाबलियत भी दर्शको तक नहीं जाने देते ध्यान भंग करते है।
झूठे थंबनेल न लगाए और भ्रमित करने वाले टाइटल न लिखे जो ध्यान तो आकर्षित कर लेते है पर क्लिक करने के बाद देखने वाला वीडियो स्किप कर देता है से आपका वीडियो रैंक नहीं होता।
अपने चैनल पर कभी भी किसी तरह का कॉपीराइट कंटेंट कभी न अपलोड करे। जल्दबाज़ी न करे
Read more topics